इंदौर, जून 10 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का राज गहराता ही जा रहा है। एक राज से पर्दा उठता है तो दूसरा केस में नया मोड़ सामने लेकर आ जाता है। इस बार सोनम की दोस्त और राज कुशवाह के सहकर्मी के बयान से मामला और पेचीदा हो गया है। एक तरफ राज कुशवाह के सोनम रघुवंशी के साथ अफेयर होने की बात सामने आई, तो वहीं दोस्त और सहकर्मी के बयानों ने नया मोड़ ला दिया है। सोनम की करीबी दोस्त शिवानी और राज के सहकर्मी राहुल के बयान सामने आए हैं। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक शिवानी ने बताया कि सोनम ऐसी लड़की नहीं थी कि वो अफेयर में पड़ती। शिवानी ने बताया कि सोनम का पूरा ध्यान अपने पिता और भाई के प्लाईवुड के कारोबार पर रहता था। वो मुझसे अपनी पर्सनल बातें भी शेयर करती थी, लेकिन उसने कभी भी राज कुशवाह या किसी अन्य के साथ अफेयर होने की बात नहीं कही। यह...