इंदौर, जून 13 -- इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। राजा को मौत के घाट उतारने वाली उसकी नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी को लेकर कई नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सोनम राजा की हत्या के बाद बुर्का पहनकर भागी थी। जांच में यह भी सामने आया है कि राजा की हत्या का प्लान सोनम ने शादी से 11 दिन पहले ही बना लिया था। राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी उसके कथित राज कुशवाहा और तीन अन्य सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स जिले से लापता हो गए थे। 11 मई को शादी करने वाला कपल हनीमून के लिए वहां पहुंचा था। राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को मिली थी। 9 जून को सोनम की यूपी के गाजीपुर ...