इंदौर, जून 10 -- इंदौर के नवविवाहित कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की मेघालय हनीमून ट्रिप एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो गई। मेघालय पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाने में जो तफ्तीश की, वह किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं। सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा का फुलप्रूफ मर्डर प्लान कैसे फेल हुआ और पुलिस ने कैसे हर कदम पर सुरागों को जोड़कर इस रहस्य से पर्दा उठाया, आइए हर एक बात समझते हैं।हनीमून से शुरू हुई कहानी 11 मई 2025 को इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई। नौ दिन बाद, 20 मई को यह कपल हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ। पहले कश्मीर जाने का प्लान था, लेकिन आतंकी हमले की खबरों के बाद उन्होंने शिलांग की खूबसूरत वादियों को चुना। 21 मई को दोनों एक होमस्टे में चेक-इन करते हैं, जिसका सीसीटीवी फुटेज बाद में पुलिस के लिए अहम सुराग बना।जब र...