इंदौर, जून 24 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा मेघालय पुलिस ने किया है। पुलिस का कहना है कि राजा की पत्नी और उसकी हत्या में भागीदार सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने बीच प्रेम संबंध होने की बात को कबूल कर लिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने मंगलवार को कहा कि, राज और सोनम दोनों ने रिश्ते में होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा, 'वे दोनों कुछ चाहते थे, किसी को अपनी जिंदगी से बाहर निकालना चाहते थे, मेरा मतलब है राजा को इस पूरे मामले से बाहर निकालना चाहते थे, क्योंकि उनके बीच रिश्ता था और रीति-रिवाजों के कारण उन्हें माता-पिता और बाकी लोगों के बीच सहमति बनानी थ...