सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सीतामढ़ी। सोनबरसा में हाईवे पर एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की पहचान हो सकी है। सोनबरसा थाने की डायल 112 टीम मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम कर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। नगर थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सूचना दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर इस तरह शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि मामला सड़क हादसे या किसी अन्य संदिग्ध घटना से जुड़ा हो सकता हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई...