मधुबनी, अक्टूबर 11 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। थाना के मैबी पंचायत के सोनबरसा में गुरुवार की रात लगी आग में मवेशी घर जलकर स्वाहा हो गया। इसमें एक गाय का बच्चा एवं तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं। आग अलाव से लगने की बात बताई जा रही है। आग तीन से चार बजे रात में लगी। गृह स्वामी सियाशरण चौधरी को निंद खुली तो देखा कि घर धू-धू कर जल रहा है। मवेशी को बचाने के क्रम में गृह स्वामी भी जख्मी हो गए। पीड़ित परिजन ने बताया कि डेढ़ लाख से अधिक का छति हुआ है।आग की लपट से पड़ोसी के भी दो बकरियां भी झुलसकर मर गई। प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर आलम घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी पशु का इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...