हाजीपुर, जनवरी 11 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सोनपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरी चौक के पास पूर्व के विवाद में शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सोनपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। घायल युवक सोनपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरी चौक निवासी अशोक कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार बताया गया। इस संबंध में घायल के पिता अशोक कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में बताया कि शनिवार की देर शाम मेरा पुत्र निशांत गांव स्थित चौक पर गया था। इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर घात लगाए बैठे 10-12 बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया । निशांत के सीने एवं पीठ पर गहरे चाकू क...