छपरा, सितम्बर 11 -- सोनपुर । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गौरवशाली इतिहास और प्रशिक्षण परंपरा को समर्पित पंचमढ़ी महोत्सव की 69वीं वर्षगांठ का आयोजन बुधवार को स्काउट कुटीर, सोनपुर में संपन्न हो गया। प्रमुख रूप से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त, स्काउट दिलीप पासवान,सहायक कार्मिक अधिकारी रवि पंडित सोनपुर सह सहायक जिला आयुक्त स्काउट सुमीत कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त, स्काउट मनीष कुमार, जिला सचिव अखिलेश कुमार, जिला काउंसलर स्काउट पंकज कुमार सिंह, जिला क्वार्टर मास्टर जूली सिंह, जिला संगठन आयुक्त, गाइड मौजूद थे। महोत्सव के दौरान स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायक वक्तव्य, समूह गतिविधियाँ और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक ...