छपरा, जनवरी 1 -- नमामि गंगे घाट और पार्क में पिकनिक मनाने वाले युवक- युवतियों की उमड़ी भीड़ पुराने गंडक पुल पर घंटों लगा रहा जाम सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गर्मजोशी के साथ नव वर्ष का स्वागत किया और जमकर जश्न मनाया। नव वर्ष पर गुरूवार को मठ- मंदिर गुलजार रहे। सोनपुर नगर परिषद द्वारा निर्मित पार्क, नमामि गंगे घाट , गंगा- गंडक नदी के संगम और इन दोनों नदियों की रेत पर लोगों ने नव वर्ष का जमकर जश्न मनाया। ठंढ और कुहासा के बाद भी यहां के गंगा-गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ- मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। गंगा - गंडक नदी के कालीघाट, पुल घाट, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, सवाइच घाट आदि पर अहले सुबह से ही स्नान करने वाले हजारों श...