छपरा, जनवरी 14 -- चालक व उप चालक गिरफ्तार राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी शराब सोनपुर। सोनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उसने एक तरफ एक ट्रक पर लोड 5433 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया। वहीं दूसरी ओर ट्रक चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। ट्रक पर लोड अंग्रेजी शराब राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी। इनमें राजस्थान के बालोतरा जिले के सिनछड़ी थाने के करना भूथा निवासी चालक किशन राम व राजस्थान के ही बाड़मेर जिला के रावतसर निवासी उप चालक बांका राम शामिल हैं। जब्त शराब हरियाणा और पंजाब में बनी है। इसकी अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख से अधिक है। मद्य निषेध इकाई एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो से मिली गुप्त सूचना के आधार पर व एसएसपी के मार्गदर्शन में की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन न...