छपरा, सितम्बर 16 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में धीरे-धीरे कमी आने लगी है । बावजूद इसके सोनपुर में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं में कोई कमी नहीं आई है। सोनपुर प्रखंड के आंशिक अथवा पूर्णरूप से लगभग 15 से अधिक पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गयी है। विशेषकर सबलपुर दियारा के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, मध्यवर्ती पंचायत के अलावा नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर दियारा और गंगाजल पंचायतों मेंं बाढ़ का पानी अभी भी फैला हुआ है। बाढ़ और कटाव प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है। उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। बाढ़ और कटाव की पीड़ा झेल रहे प्रभावित इलाके के दर्जनों परिवार अभी भी आवश्यक सामान और माल - मवेशियों के साथ ऊंचे स्थलों व पंचायत भवनों में शरण लिए हुए हैं। सबलपुर पश्चिमी और उत्तरी पंचायत के महुआबाग के नौ घरवा टोला...