छपरा, नवम्बर 1 -- उप चालक का हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज ट्रक पर लोड पतल अनलोड करने के दौरान 11 हजार के विद्युत तार के स्पर्श से हुआ हादसा मृतक ट्रक चालक यूपी अलीगढ़ के तरपुरा निवासी छोटेलाल पाजू का था पुत्र सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर - छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के बाइपास में शनिवार को ट्रक पर लोड पत्तल को अनलोड करने के दौरान 11 हजार के विद्युत तार के स्पर्श से करंट लगने से वाहन चालक और उप चालक बुरी तरह जख्मी हो गए। चालक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उप चालक को इलाज के लिए तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल में उप चालक का इलाज चल रहा है। मृतक ट्रक चालक लगभग 22 वर्षीय मंजेश कुमार यूपी अलीगढ़ के तरपुरा निवासी छोटेलाल पाजू...