छपरा, अक्टूबर 28 -- छठ घाट पर आपसी सदभाव एवं सहयोग की भावना होती है प्रबल सोमवार की शाम डीएम ने सोनपुर पहुंच कर विधि- व्यवस्था का लिया जायजा सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया । दूसरी ओर सोमवार की शाम सारण के डीएम अमन समीर सोनपुर पहुंचे। उन्होंने नमामि गंगे घाट से कालीघाट के बीच विभिन्न घाटों का पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए की गई विधि- व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेला क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान को भी देखा। इस मौके पर एसडीओ , डीएसपी समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे। सोमवार की शाम अस्ताचलगामी स...