छपरा, सितम्बर 13 -- सोनपुर,संवाद सूत्र । सोनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोनपुर थाने के लालू यादव चौक के दक्षिण जहांगीरपुर रेलवे गुमटी संख्या तीन के रेलवे अंडरपास के समीप शुक्रवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस, 03 चाकू, लूट की 03 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल, 02 सोने के बजरंगबली का लॉकेट, 02 चांदी का सिक्का, 01 सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी चांदी की पायल और 15 हजार रुपये नकद भी बरामद कर लिया। वे सभी सोनपुर में लूट, छिनतई व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे । इनमें कई अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड है। साथ ही उनके खिलाफ सोनपुर व दरियापुर थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण ए...