छपरा, सितम्बर 7 -- सोनपुर । संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, दिघवारा, गोल्डेन गंज आदि स्टेशनों पर शनिवार को चलाए गए एंटी क्राइम प्रिवेंशन अभियान के तहत रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करते और स्टेशन एवं यार्ड में अकारण घूमते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार ऐसे विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित तथा अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...