छपरा, दिसम्बर 22 -- जुर्माने के रूप में 5000 रुपए की हुई वसूली सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने यात्री सुरक्षा एवं ट्रेन संचालन की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने और अलार्म चैन पुलिंग की रोकथाम के लिए 16 से 21 दिसंबर के बीच विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अवधि में रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीमों ने मंडल के विभिन्न खंडों एवं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर गहन निगरानी रखते हुए 14 लोगों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत सख़्त कार्रवाई को अंजाम दिया ।इनसे 5000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया। यह अभियान रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, समयबद्ध ट्रेन संचालन एवं अनावश्यक रुकावटों को रोकने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण रहा है। अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग से ट्रेन परिचालन प्रभावित होता है और यात्रियों की सुरक्षा को ...