छपरा, अगस्त 27 -- छपरा। सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सोनपुर और दिघवारा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकासपरियोजनाओं का तोहफ़ा दिया है। यह सौगात भाजपा नेता ओम कुमार सिंह की पहल और प्रयास का नतीजा है। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इन परियोजनाओं को मंज़ूरी दिलाकर दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों की जनता को राहत और विकास का भरोसा दिया है। सोनपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। इनमें पर्यटन गांव के नज़दीक, मीना बाज़ार चौक के पास, रामसुंदर दास महिला इंटर कॉलेज के समीप ,मध्य विद्यालय बरबट्टा के पास, राम जानकी मठ दुधालिया के पास, गांधी स्वराज आश्रम के समीप, पावर हाउस सोनपुर सिद्धनाथ चौक, चिड़िया बाजार वार्ड 17 के समीप, जगदंबा स्थान, हरिहरनाथ चौक के आगे, वार्ड 21 और वार्ड नंबर 9 व 12 में हाई मास्ट लाइट ल...