छपरा, अगस्त 24 -- सोनपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सोनपुर ने ऑपरेशन सतर्क के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस से तीन ट्रॉली बैग में छिपाकर लाई जा रही बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की। मिली जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार पंकज, राजकपूर मांझी व महिला आरक्षी रितु वरीय अधिकारी के आदेशानुसार गाड़ी का मार्गरक्षण कर रहे थे। इस दौरान परमानंदपुर और सोनपुर के बीच करीब दोपहर 12:30 बजे ट्रेन के एचए-1 और एस-1 कोच के बीच संदिग्ध अवस्था में तीन ट्रॉली बैग मिले। आसपास के यात्रियों से पूछताछ में जब किसी ने भी उन बैगों को अपना नहीं बताया तो मौके पर ऑन-ड्यूटी टिकट निरीक्षक और यात्रियों की मौजूदगी में बैगों की जांच की गई। जांच में प्रतिबंधित शराब बरामद हुई। तत्काल इसकी सूचना उत्पाद थाना सोनपुर को दी गई। सूचना पा...