चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, संवाददाता। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के सहयोग से सीमा पंचायत अंतर्गत सोनपुर गांव में शुक्रवार को प्लाश उत्तम कृषि प्रसंस्करण केंद्र (दाल मिल) का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त कीर्तिश्री जी तथा जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि इस कृषि प्रसंस्करण इकाई के प्रारंभ होने से लगभग दो हजार परिवार प्रत्यक्ष रूप से आजीविका से जुड़ेंगे। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के...