मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर और समस्तीपुर रेलमंडल के क्षेत्राधिकार में पूमरे ने मंगलवार को पहला संशोधन किया है। मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड पर अब रामदयालु स्टेशन दोनों मंडल की सीमा होगा। रामदयालु स्टेशन के बाद से समस्तीपुर रेल मंडल का क्षेत्राधिकार (इंटरचेंज प्वाइंट) होगा। इससे पूर्व गोबरसही रेलवे गुमटी नंबर 04 स्पेशल के बाद तक ही समस्तीपुर का क्षेत्राधिकारी था। इधर, समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर उजियारपुर स्टेशन तक समस्तीपुर रेलमंडल का क्षेत्राधिकार (इंटरचेंज प्वाइंट) होगा। इससे पहले समस्तीपुर स्टेशन ही सीमा था। मालूम हो कि, सोनपुर रेल मंडल का मुजफ्फरपुर जंक्शन और मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम जंक्शन के अधीन सात स्टेशनों को एक सितंबर से समस्तीपुर रेल मंडल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने पूर्व में ही ...