छपरा, अक्टूबर 24 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर में शनिवार को नहाए- खाए के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय पवित्र अनुष्ठान शुरू हो रहा है। सोनपुर और पहलेजाघाट के कई छठ घाटों की अब तक मरम्मत नहीं हुई । सोनपुर का शहरी व ग्रामीण इलाका पूर्णत: छठमय हो चला है। हर गांव-आंगन से छठ के पवित्र गीत गूंजने लगे हैं। पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। गौतम चौक, गोला बाजार, स्टेशन गेट, रजिस्ट्री बाजार, महेश्वर चौक के अलावा सभी चौक- चौराहों पर पूजा सामग्री की सैकड़ों अस्थाई दुकानें खुल गई हैं। दूसरी ओर छठ व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन ने यहां के कालीघाट, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, पुलघाट, सवाइच घाट, आनंदपुर घाट के अलावा पहलेजाघाट धाम के विभिन्न छठ घाटों का शुक्रवार को निरीक्षण ...