हाथरस, दिसम्बर 26 -- सोती हुई ढाई महीने की बच्ची के ऊपर बैठा बच्चा, मौत -(A) सोती हुई ढाई महीने की बच्ची के ऊपर बैठा बच्चा, मौत - कस्बा मुरसान के एक मोहल्ले में हुआ हादसा, परिवार के लोग बच्ची को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल - यहां पर डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित तो परिजन शव लेकर चले गए घर हाथरस। कस्बा मुरसान के एक मोहल्ले में सोती हुई ढाई महीने की बच्ची के ऊपर परिवार का एक बच्चा बैठ गया। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिवार के लोग बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। मुरसान के एक मोहल्ला निवासी आजाद खान के घर में ढाई महीने पहले अल्फिया नाम की बेटी ने जन्म लिया था। शुक्रवार को दूध पिलाने के बाद बच्ची को चारपाई पर कपड़ों में लपेट कर सुला दिया। उसके ...