दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित प्रियदर्शिनी नर्सिंग संस्थान, दरभंगा में कैरियर उन्मुख कार्यक्रम को लेकर सेमिनार हुआ। मुख्य स्पीकर अंग्रेजी और लैंग्वेज लैब के एक्सपर्ट और शेखर क्लासेज के निदेशक डॉ. निखिल गौरव ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग क्षेत्र में कैरियर व इंग्लिश की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक युग में तकनीकी शिक्षा के साथ बेहतर सॉफ्ट स्किल का होना भी जरूरी है। नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने वालों को अंग्रेजी का ज्ञान होना अधिक महत्वपूर्ण है। इस दौरान संस्थान के निदेशक कुमार ज्ञानेश ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए करियर में सॉफ्ट स्किल के महत्ता को बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...