बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को सॉफ्ट स्किल्स एवं व्यक्तित्व विकास पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में कोच मम्मा की संस्थापक नेहा पंत ने कहानी कहने की शैली से विद्यार्थियों को परिचित कराया। द्वितीय सत्र में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस विकास लांबा ने व्यक्तित्व विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बीएमएस, एमबीए और होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम निदेशक प्रो. तुलिका सक्सेना रहीं। संचालन डॉ. ऋचा व एकता सक्सेना ने किया। इस दौरान मेघा जोशी समेत अन्य शिक्षक, विद्यार्थी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...