मेरठ, नवम्बर 4 -- एक सैलून की दुकान पर दो दबंग लोगों ने पहुंचकर संचालक से गाली गलौज की। संचालक को बेरहमी से पीटा। दुकान में तोड़फोड़ कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। सैलून संचालक ने दोनों आरोपियों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अहमदनगर निवासी वसीम पुत्र फहीमुद्दीन ने बताया कि उसकी दुकान किदवाई नगर में है। रात नौ बजे वह दुकान पर बैठा था। मोहल्ले के ही काला फराज व जावेद उस्ताद दुकान पर आए और दोनों ने उसको गालियां देना शुरु कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद लाठी-डंडों से दुकान में तोड़फोड़ कर दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...