गुड़गांव, सितम्बर 8 -- गुरुग्राम। आईएमटी मानेसर के फ्लाईओवर के पास रविवार सुबह एक 32 वर्षीय विदेशी युवती का शव मिला था। मृतका की पहचान युगांडा की रहने वाली युवती के रूप में हुई है। वह दिल्ली में एक सैलून में काम करती थी। पुलिस ने मृतका के एक परिचित की शिकायत पर हत्या की धाराओं में थाना मानेसर में मामला दर्ज किया था, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, रविवार तड़के दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे सर्विस रोड पर खून से लथपथ और अर्ध-नग्न अवस्था में युवती का शव मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रविवार शाम को युवती के परिचित ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिवार और दूतावास से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतका के दोस्तो...