नई दिल्ली, जनवरी 21 -- शैंपू हेयर केयर का एक इंपोर्टेंट स्टेप है। अगर आपके बालों की शाइन गायब है, खूब हेयरफॉल हो रहा है तो एक वजह ये भी हो सकती है कि आप शैंपू सही से यूज नहीं कर रहे हैं। सिर्फ शैंपू अच्छा होना ही काफी नहीं है बल्कि उसे ढंग से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। हममें से ज्यादातर लोग शैंपू को ठीक से यूज करना जानते ही नहीं। यही छोटी-छोटी गलतियां बालों की हेल्थ को नुकसान पहुंचाती हैं। तो चलिए आज सैलून वालों से ही शैंपू करने का सही तरीका जान लेते हैं। उन्होंने कुछ सिंपल ट्रिक्स शेयर की हैं, जिससे आप घर पर ही सैलून जैसे शैंपू कर सकते हैं। आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।स्टेप 1: सबसे पहले बालों को गीला करें शैंपू करने का सबसे पहला स्टेप है कि अपने बालों को अच्छी तरह गीला करें। ध्यान रखें कि आपके बाल और स्कैल्प अच्छी तरह गीले हो जाने चाह...