गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा, हिटी। तीन राज्यों यूपी, छत्तीसगढ़ और बिहार की सीमा पर अवस्थित गढ़वा जिलांतर्गत कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो अपने हरे भरे वादियों ओर मनोरम प्राकृतिक छटा नववर्ष पर सैलानियों को आकर्षित करते हैं। नववर्ष पर भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सेल का डैम सैलानियों के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। सेल के डैम में लगे फाटक से दस फीट की ऊंचाई से नीचे की ओर गिरने वाले पानी की अविरल धारा पर्यटकों का मन अपनी ओर आकर्षित करती है। चारों ओर से जंगल और पहाड़ से घिरे उक्त मनोरम स्थल पर जाने के लिए सेल आरएमडी के प्रशासनिक भवन के किनारे से सड़क से होकर दो किलोमीटर उत्तर दिशा की ओर जंगल में जाना पड़ता है। बावजूद इसके दिसंबर और जनवरी माह में यहां सैलानी अपने परिवार के संग पिकनिक मनाने आते हैं। यहां जो एक बार आता है वह...