गिरडीह, दिसम्बर 26 -- बगोदर, प्रतिनिधि। 2025 के समाप्त होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। अंग्रेजी महीने के नववर्ष का लोगों का बेसब्री से इंतजार है। चूंकि उस दिन पिकनिक स्पॉट पर लोगों के द्वारा मौज-मस्ती की जाती है। बगोदर इलाके में ऐसे कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोगों की भीड़ उमड़ती है और पिकनिक के साथ नववर्ष की मौज-मस्ती करते हैं। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट की बात करें तब प्रकृति ने यहां कई खुबसूरत वादियां बिखेरी है। इन वादियों में नववर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। बगोदर इलाके की प्रमुख वादियों में खंभरा स्थित इको पार्क में इस बार नये साल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। चूंकि अन्य दिनों में भी यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी कटैया/पत्थलडीहा में भी सैलानियों ...