पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। जंगल और यहां आने जाने वाले सैलानियों पर अब पीटीआर के तंत्र के अलावा पुलिस भी नजर रखेगी। ताकि किसी तरह की असामान्य स्थितियां न बनें। पर्यटन को लेकर इस बार जंगल में सैलानियों की बड़ी संख्या उमड़ने की उम्मीद है। जंगल सफारी से लेकर चूका और अन्य रेस्ट हाउस तक सब बुक है। ऐसे में बिना बुकिंग पहुंचने वाले सैलानियों को लेकर अतिरिक्त तैयारी की गई है। जंगल में नियम कायदों को के अलावा सुरक्षा और सतर्कता को लेकर अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट बनाए गए है। जिससे अफरातफरी जैसी कोई स्थितियां न बनें। जंगल में माधोटांडा और कलीनगर के आसपास वाले पुलिस कर्मी भी इसमें सतर्क रहेंगे। एक नंवबर से इस बार शुरू हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र को लेकर अब सर्दियों खास तौर पर क्रिसमस के बाद नए साल तक जंगल में आने जाने पर अतिरिक्त नजर रखी...