दिल्ली, जून 4 -- मयोर्का से लेकर वेनिस तक और मनाली से लेकर ऊटी तक दुनिया भर में सैलानियों की बढ़ती संख्या इन जगहों की खूबसूरती बिगाड़ रही है.सैलानियों से होने वाली आय इसकी भरपाई नहीं कर सकती.तो फिर समाधान क्या है?सैरसपाटा दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. साल 2024 में करीब 1.5 अरब लोग छुट्टियां मनाने गए, जो कि 2019 के बाद सैलानियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.ग्रैन कनारिया से लेकर मयोर्का और रोम तक कई मशहूर जगहें अब सैलानियों से भर जा रही हैं. "ओवरटूरिज्म" यानी जब बहुत बड़ी संख्या में एक ही समय पर बहुत सारे लोग किसी एक जगह पर छुट्टियां मनाने पहुंच जाएं.संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन के अनुसार, ओवरटूरिज्म तब होता है जब स्थानीय लोग और पर्यटक यह महसूस करने लगते हैं कि पर्यटन ने उस इलाके में जीवन की गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावि...