रामपुर, जनवरी 17 -- रामपुर लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक कार्यकारिणी घोषित की गई है। यहां चुनाव नहीं हुआ और सभी पदाधिकारियों को निविरोध घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी प्रेमराज के अनुसार सैय्यद जफर अली मियां को अध्यक्ष,डॉ. वैष्णो दत्त शर्मा को महासचिव,संजय कुमार को वरिष्ट उपाध्यक्ष,बाबू अली को उपाध्यक्ष,शुऐब खां को कोषाध्यक्ष,मौअज्जम अली और हरिओम रवि को कनिष्ठ उपाध्यक्ष,तंजीब हुसैन को सयुक्त सचिव प्रशासन,दानिश खां को सयुक्त सचिव प्रचार और अनीस अहमद को सयुक्त सचिव पुस्तकायल के पद पर चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...