पुणे, दिसम्बर 17 -- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल्स या फिर नॉकआउट मुकाबले नहीं होते हैं। पॉइंट्स टेबल के आधार पर फैसला होता है कि कौन सी दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। इस बार खिताबी भिड़ंत ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड और अंकित कुमार की कप्तानी वाली हरियाणा की टीम के बीच होगा। इस टी20 टूर्नामेंट का फाइनल पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार 18 दिसंबर को खेला जाएगा। पहली बार ये टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। सामंत जाखड़ और अंकित कुमार की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हरियाणा ने मंगलवार को पुणे में हैदराबाद को 124 रनों से करारी शिकस्त देकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका सामना झारखंड से होगा। स...