बोकारो, दिसम्बर 20 -- झारखंड को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्राफी दिलवाने में बोकारो के दो खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया है। फाइनल मुकाबला हरियाण के साथ खेला गया था। जिसमें बोकारो जिला से खेलने वाले कुशाग्र व बाल कृष्णन ने अपने प्रदर्शन से राज्य को गौरान्वित किया। टी-20 फाइनल में कुशाग्र ने ताबड़तोड़ 38 बॉल पर 81 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर बालकृष्णा ने टीम के लिए 3 विकेट लेकर हरियाणा को 193 रन पर रोकने में अहम योगदान दिया। इस कारण झारखंड की टीम हरियाण को 69 रन से जीतने में सफल रही। बता दें की झारखंड ने 262/3 रन का स्कोर किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...