बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए संचालित विशेष अंतर्विभागीय अभियान प्रोजेक्ट संवर्धन चलाया जा रहा हैं । अभियान के तहत 17, 24 व 31 दिसंबर को 300 पंचायत भवनों पर विशेष बीएचएसएनडी सत्र का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को डीएम विपिन कुमार जैन ने सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनार में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया । डीएम ने सत्र में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का जायजा लेते हुए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण, वजन-लंबाई माप, पोषण परामर्श तथा स्वास्थ्य जांच की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से संवाद कर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर...