नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बीजेपी ने लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पर विदेशी धरती से देश विरोधी कृत्यों में शामिल होने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में राहुल की संसद सत्र के दौरान जर्मनी में ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस में भाग लेने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'यह सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा पर जाते रहते हैं और वहां से भारत विरोधी बयान भी जारी करते हैं। उनके पारिवारिक सलाहकार सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्लोबल प्रोग्रेसिव अलायंस नामक गठबंधन का हिस्सा है और उसी में भाग लेने के लिए राहुल गांधी जी जर्मनी गए थे।' त्रिवेदी ने कहा कि यह संस्था ऐसे संगठन से जुड़ा हुआ है, जो भारत विरोधी शक्तियों के साथ और भा...