नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सैमसंग फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपनी गैलेक्सी A सीरीज का एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम - Samsung Galaxy A57 है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह सैमसंग के इंटरनल टेस्ट सर्वर पर पहली बार नजर आ गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन के इंटरनल सर्वर पर लिस्ट होने की जानकारी एक्स यूजर अखिलेश कुमार और सैम मोबाइल ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-A576 है। वहीं, फोन के टेस्ट फर्मवेयर बिल्ड मॉडल नंबर SM-A576B के लिए हैं। बताया जा रहा है कि यह गैलेक्सी A57 का इंटरनैशनल वर्जन है। यह फोन सितंबर में IMEI डेटाबेस में भी दिखा था। इसमें फोन का मॉडल नंबर SM-A576B/DS बताया ग...