नई दिल्ली, जनवरी 15 -- अगर आप भी Samsung का स्मार्टफोन चला रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। सैमसंग ने 2024 में गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ AI-पावर्ड फीचर्स का Galaxy AI सूट पेश किया था। ये AI-बेस्ड फीचर्स बाद में पुराने फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन में भी आ गए थे। हालांकि, सैमसंग ने गैलेक्सी AI को इस्तेमाल करने के लिए फ्री बताया था, लेकिन कंपनी ने हिंट दिया था कि 2025 के बाद यह पेड बन सकते हैं। अब, सैमसंग ने गैलेक्सी AI की उपलब्धता को लेकर कंफ्यूजन दूर कर दिया है। गैलेक्सी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इन AI टूल्स को एक्सेस कर पाएंगे।सैमसंग ने गैलेक्सी AI पॉलिसी का खुलासा किया गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग ने चुपचाप अपनी वेबसाइट पर फुटनोट अपडेट कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि बेसिक गैलेक्सी A...