नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- अगर आप भी Samsung का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। कई सालों तक बड़े अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलने के बाद, Samsung Galaxy S21 FE अपने सॉफ्टवेयर सपोर्ट के अंतिम चरण में पहुंच गया है। कंपनी ने 2022 में आए अपने लोकप्रिय बजट फ्लैगशिप फोन के लिए आखिरी बड़े ओएस अपग्रेड के तौर पर One UI 8 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। यानी अब इस फोन को कोई ओएस अपडेट नहीं मिलेगा और यह फोन इसे अपडेट पर चलता रहेगा। फिलहाल, थाईलैंड और वियतनाम में गैलेक्सी S21 FE के लिए One UI 8 अपडेट जारी किया गया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने इस फोन के लिए Circle to Search फीचर जारी किया था।गैलेक्सी S21 FE को मिला आखिरी बड़ा अपग्रेड गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के इस पसंदीदा "फैन एडिशन" के मालिकों के लिए, One UI 8 अपडेट क...