बदायूं, दिसम्बर 27 -- सहसवान, संवाददाता। कस्बा के मोहल्ला सैफुल्लागंज एवं दो दर्जन से अधिक गांवों को जाने वाला मार्ग गंदे पानी से तालाब बन गया है। आये दिन बाइक सवार और ई-रिक्शा गंदे पानी में पलट जाते हैं। जिससे लोग अक्सर घायल होते जाते हैं। कई बार अधिवक्ताओं से लेकर समाजसेवियों ने एसडीएम से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की लेकिन आज तक कोई नतीजा हासिल नहीं हो सका। शुक्रवार को एक बार फिर अधिवक्ताओं की एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की। जिसमें कहा कि सहसवान के उत्तर दिशा में मोहल्ला सैफुल्लागंज। जिसमें सहसवान के अधिकांश सर्राफा व्यापारी के अलावा तमाम व्यापारी रहते हैं वहीं बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए मोहल्ले से बाहर जाना पड़ता है। स्टेट बैंक रोड से सैफोलागंज जाने वाले मार्...