मेरठ, दिसम्बर 31 -- मवाना। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत छठे माह का लकी ड्रा के बाद मंगलवार को एसडीएम संतोष सिंह ने मंडी समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सैफपुर फिरोजपुर निवासी कृषक संदीव पाहवा को सोनालिका ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। मवाना मंडी समिति सचिव अर्जुन सिंह, व्यापारी और कृषक मौजूद रहे। आठ दिसम्बर 25 को कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी ने इस लकी ड्रा के इनामों की घोषणा की थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार मवाना मंडी में अपना उत्पाद धान बेचने वाले कृषक के नाम की घोषणा हुई थी। एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना का उद्देश्य किसानों को अधिक से अधिक कृषि उपज मंडी समिति में विक्रय करने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें सरकारी मंडियों से जोड़ने की दिशा...