रामपुर, दिसम्बर 28 -- सैफनी थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरों से बीमार हालत में जबरन काम कराने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद डीएम ने अफसरों को दौड़ाया, तब मजदूरों के 13 परिवार भट्ठे से मुक्त कराए गए। बड़ागांव स्थित सुल्तान ब्रिक वर्क्स पर काम कर महीपाल और राजकुमार ने डीएम से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ तेरह परिवार भट्ठे पर काम कर रहे हैं। इनमें पच्चीस लोग हैं। ये सभी पांच दिनों से भट्ठे पर मजदूरी कर रहे हैं। लेकिन इनमें कुछ महिलाओं की तबीयत सही नहीं है तो वे घर लौटना चाहते हैं। लेकिन भट्ठा स्वामी उन्हें जाने से रोक रहा है। डीएम ने इस मामले पर एसडीएम शाहबाद को निर्देशित किया। जिसके बाद एसडीएम आशुतोष कुमार, सैफनी थानाध्यक्ष अजय मिश्रा के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने बताया कि वहां तेरह परिवार मिले जो आगे काम...