इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 55 वर्षीय महिला के मूत्राशय के कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। करीब छह घंटे चली कठिन शल्यक्रिया को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरी दक्षता और सावधानी से अंजाम दिया। कुलपति प्रोफेसर डॉ.अजय सिंह ने सर्जरी करने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि अब मरीजों को ऐसे जटिल ऑपरेशनों के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की उन्नत चिकित्सा सुविधाओं, प्रशिक्षित टीम और समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं का परिणाम है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मरीज में रैडिकल सिस्टेक्टॉमी मूत्राशय को निकालना के साथ गर्भाशय हिस्टरेक्टॉमी तथा दोनों डिंबग्रंथियों और फैलोपियन ट्यूबों साल्पिंगो-ऊफोरेक्टॉमी को भी हट...