रामपुर, दिसम्बर 22 -- जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन की ओर से हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्पोर्टस कॉम्पलेक्स सींगन खेड़ा में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि परिवहन विभाग परिवर्तन अधिकारी होरी लाल वर्मा और विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने टीमों से परिचय प्राप्त कर एवं स्टिक से हिट मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के चौथे दिवस प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच बस्ती मंडल और प्रयागराज के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बस्ती की टीम में राजू ने 44 मिनट पर तथा प्रयागराज की टीम में मन्तेश ने 22 मिनट पर, निखिल ने 40 मिनट पर, सागर ने 50 मिनट पर गोल मार कर अपनी टीम को 3-1 से विजयी बनाया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच कानपुर मंडल बनाम सहारनपुर मंडल के...