कार्यालय संवाददाता, जून 7 -- यूपी के मेरठ में लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित सरकारी क्वार्टर में एक सैन्यकर्मी की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मूलरूप से हाथरस निवासी एक सैन्यकर्मी रुड़की रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है। 3 जून की देर रात सैन्यकर्मी की 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बेटी टहलने के लिए अपने क्वार्टर से नीचे उतरी। आरोप है कि इसी दौरान नीचे के क्वार्टर में रहने वाले एक अन्य सैन्यकर्मी ने नशे की हालत में उसे अंदर खींच लिया और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बदहवास बेटी घर पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई। इसके बाद हंगामा हो गया और आरोपी वहां से भाग निकला। अगले दिन किशोरी के प...