रामपुर, जनवरी 10 -- अबनीश नवोदया क्लासेज के 12 विद्यार्थियों का चयन सैनिक स्कूल में हुआ है। इस उपलब्धि के बाद चयनित विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्थापक अवनिश सिंह ने बताया कि छात्रों की मेहनत,अनुशासन और अभिभावकों के मार्गदर्शन का ही यह परिणाम है। चयनित होने वाले छात्रों में मनीश,अर्थव,चितरांश,योग्यता,परिनिता,मानवी,चंदन,अर्पित,ज्योति,राघव,सुबोध,यश आदि के परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...