गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सैनिक स्कूल में लाव्यान वेलफ़ेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर-विद्यालयीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव केके गुप्ता ने किया। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर कैडेट्स का अभिवादन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने कैडेट्स को संदेश दिया कि हर मैच को सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अवसर मानें तथा सदैव खेल भावना से प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता में गोरखपुर और आसपास के विद्यालयों की कई टीमें शामिल हो रही हैं। आयोजन समिति ने ब...