गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- -विद्यालय के 61 छात्रों ने परीक्षा में लिया था भाग -इनमें 26 छात्रों ने लिखित परीक्षा में पाई सफलता कुचायकोट, एक संवाददाता। सैनिक स्कूल गोपालगंज ने एक बार फिर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। इस वर्ष विद्यालय के 61 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से 26 छात्रों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की। सैनिक स्कूल गोपालगंज ने न केवल बिहार में, बल्कि देश के 24 राज्यों झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि के बीच भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि सैनिक स्कूल गोपालगंज अपने लक्ष्य...