बांदा, जनवरी 22 -- बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभगार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में पूर्व सैनिक अनूप सिंह एवं भूपति ने चोरी के प्रकरण से सम्बन्धित समस्या बताई। समस्या के निराकरण करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए। एक पूर्व सैनिक ने विद्युत कनेक्शन दिलाये जाने का अनुरोध किया। इस पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को शीघ्र कनेक्शन दिलाए जाने के निर्देश दिए। एक सैनिक ने नाली पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर कब्जा हटाए जाने की मांग की। पूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद ने बिजली खेडा में नहर के किनारे की रोड बनवाने हेतु अनुरोध किया। इस पर सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। प...