मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- सैनिक की स्मृतियों को शब्दो में संजोने वाली सैनिक की पत्नी ने एसएसपी से भेंट की। एसएसपी दिवगंत सैनिक की पत्नी से मिलकर भावूक हुए। उन्होंने की दिवंगत सैनिक की पत्नी से दस पुस्तक खरीदकर उसे धनराशि भेंट की। सोमवार को पुलिस कार्यालय में जनसमस्याओं की नियमित सुनवाई के दौरान एसएसपी संजय कुमार वर्मा के समक्ष एक युवती उपस्थित हुई। उन्होंने अपना परिचय सैनिक की पत्नी के रूप में दिया। युवती ने बताया कि उसका नाम शिवी है तथा उनके पति स्व. आशीष स्वामी भारतीय सेना में सेवारत थे। विवाह के केवल 5 माह बाद ही एक दु:खद सड़क दुर्घटना में उनके पति का निधन हो गया। शिवी द्वारा अपने जीवन, अपने पति आशीष स्वामी से हुई मुलाकात, उनके आपसी रिश्ते, संघर्ष और शहादत के बाद के भावनात्मक सफर को शब्दों में पिरोते हुए एक पुस्तक लिखी गई है, जिसका नाम...